Motihari: चार साइबर बदमाशों का पाकिस्तानी कनेक्शन

शहर के अगरवा मोहल्ला की एक महिला की शिकायत पर बैरिया थाना अंतर्गत तधवानंदपुर से चार साइबर फ्रॉड पकड़े गये हैं.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 25, 2025 10:14 PM

Motihari: मोतिहारी. शहर के अगरवा मोहल्ला चिकनीघाट की एक महिला की शिकायत पर पश्चिमी चम्पारण के बैरिया थाना अंतर्गत तधवानंदपुर से चार साइबर फ्रॉड पकड़े गये हैं. उनके पास से 50 से अधिक एटीएम कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल, पासबुक व सिमकार्ड बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाशों में अखिलेश कुमार, रोहित कुमार, आनंद कुमार व मनीष कुमार शामिल है. सभी के मोबाइल की पुलिस ने तहकीकात की तो उनके पाकिस्तानी कनेक्शन का प्रमाण मिला. पाकिस्तान के तीन नम्बर उनके मोबाइल में सुरक्षित था, जिसपर लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग से बातचीत के सबूत पुलिस को मिले है. पाकिस्तानी नंबर से उनके व्हाट्सएप पर एक वीडियो भी आया है. वह वीडियो पाकिस्तान में साइबर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई से संबंधित है. गिरफ्तार बदमाशों के पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा होने पर इंटेलिजेन्स ब्यूरो (आईबी) की टीम ने साइबर थाना पहुंच उनसे घंटों पूछताछ की. बदमाशों के पास से जब्त मोबाइल व लैपटॉप की जांच कर कई साक्ष्य एकत्र किये. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बरामद सिमकार्ड की भी जांच पड़ताल होगी. फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है. उनसे साइबर क्राइम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ गिरोह के अन्य बदामशों का नाम भी पता चला है. उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में साइबर थाना के इंस्पेक्टर मनीष कुमार, दारोगा शिवम सिंह, सौरभ आनंद, प्रियंका के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है