Motihari: बिहार के युवाओं को अब मिलेगा पायलट बनने का अवसर

भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार राज्य के छोटे शहरों से हवाई सेवा शुरू होने की तैयारी तेज हो गयी है.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 19, 2025 10:42 PM

Motihari: रक्सौल.भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार राज्य के छोटे शहरों से हवाई सेवा शुरू होने की तैयारी तेज हो गयी है. केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम में रक्सौल का हवाई अड्डा भी शामिल है, जहां से बिहटा (पटना) व वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू होनी है. इसको लेकर भारतीय विमानन प्राधिकरण ने स्पिरिट एयर को लेटर ऑफ इंटेट जारी किया है. इन सब के बीच स्पिरिट एयर के द्वारा बिहार के युवाओं को अब पायलट बनने और अपने राज्य में ही उड़ान भरने का सुनहरा अवसर दिया है. स्पिरिट एयर ने भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत एयरलाइन पायलट बनें – अपने ही राज्य में उड़ान भरें योजना की घोषणा की है. यह पहली बार है जब बिहार के 38 जिलों के 10 2 पास और स्नातक छात्रों को कॉमर्शियल एयरलाइन कैप्टन बनने का रास्ता मिला है. स्पिरिट एयर की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नेहा सिन्हा ने बताया कि स्पिरिट एयर की इस पहल में चयनित छात्रों को मेरिट के आधार पर परीक्षा के जरिए चुना जाएगा. चयन होने पर उन्हें स्पिरिट एयर में कैप्टन बनने का मौका मिलेगा और वार्षिक वेतन पैकेज 30 से 36 लाख रुपए तक का होगा. ट्रेनिंग के लिए कुल लागत का 50 प्रतिशत स्पिरिट एयर वहन करेगी, जबकि बाकी 50 प्रतिशत के लिए आईसीआईसीआई बैंक से बिना गारंटी के शिक्षा ऋण उपलब्ध होगा. ट्रेनिंग के बाद और डीजीसीए से लाइसेंस पाने के बाद युवाओं को स्पिरिट एयर में कैप्टन के रूप में नियुक्ति होगी. ये कैप्टन बिहार के सभी आरसीएस हवाईअड्डों से उड़ानें संचालित करेंगे, जिससे राज्य में रोजगार, कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बल मिलेगा. मार्च 2026 से ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी मार्च 2026 से बिहार के आठ छोटे शहरों से विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. स्पिरिट एयर ने भारत सरकार की ‘उड़ान’ योजना और बिहार सरकार के सहयोग से राज्य के कई छोटे शहरों से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक मार्च 2026 तक फ्लाइट की सेवा शुरू हो जाएंगी. फिलहाल एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है. विमानन कंपनी स्पिरिट एयर पहले चरण में बिहार के आठ शहरों से हवाई सेवा की शुरुआत करेगी. जिनमें बीरपुर, सहरसा, मुंगेर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, वाल्मीकिनगर और बिहटा शामिल हैं. इन शहरों को दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे देश के प्रमुख महानगरों से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा जमशेदपुर और बोकारो के लिए भी सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी. अगले चारण में स्पिरिट एयर अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी की शुरुआत भी करेगी. इसके तहत बिहार से नेपाल के कई शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी. इसमें मुजफ्फरपुर से काठमांडू और जनकपुर, बीरपुर से राजविराज और विराटनगर, वाल्मीकिनगर से काठमांडू और भैरहवा, और बिहटा से काठमांडू के लिए उड़ानें शामिल होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है