Motihari: बड़हरवा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन ने भरा नामांकन

कोटवा प्रखंड के बड़हरवा पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पंकज कुमार, राजेश तिवारी और राहुल कुमार ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया.

By HIMANSHU KUMAR | August 12, 2025 5:23 PM

Motihari: कोटवा. कोटवा प्रखंड के बड़हरवा पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पंकज कुमार, राजेश तिवारी और राहुल कुमार ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. वहीं सदस्य पद के लिए विभिन्न श्रेणियों से कुल 16 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. मिली जानकारी के अनुसार, सामान्य कोटि से 10, पिछड़ा वर्ग से पुरुष 1 व महिला 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से पुरुष 1 व महिला 1, तथा अनुसूचित जाति से पुरुष 1 व महिला 1 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था. अब 13 और 14 अगस्त को कागजातों की जांच होगी, जबकि 19 अगस्त तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, बड़हरवा पैक्स का मतदान और मतगणना दोनों 26 अगस्त को एक ही दिन संपन्न होंगे. प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्थानीय लोगों में इस चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से पैक्स के नेतृत्व को लेकर चर्चाएं जारी थीं. उम्मीद है कि इस बार चुनावी मुकाबला रोचक और कड़ा रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है