Motihari: चुनाव कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ सह-निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 14-गोविंदगंज अरुण कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों व पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गयी
Motihari: अरेराज. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ सह-निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 14-गोविंदगंज अरुण कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों व पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गयी. एसडीओ द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं पेयजल, शौचालय, रैम्प, प्रकाश व्यवस्था एवं साइनेज की स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया गया. वही अपने-अपने सेक्टर के प्रत्येक मतदान केंद्र से भलीभांति परिचित होने, वहा की भौगोलिक स्थिति, मतदान केंद्र पर पहुंचने योग्य होने, संवेदनशीलता एवं अति संवेदनशीलता का गहन अध्ययन करने का भी निर्देश दिया गया. पर्यवेक्षकों को मतदाताओं के लंबित दस्तावेजों का संग्रह कर शीघ्र ही पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. चुनाव कार्य मे कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा .पदाधिकारी धरातल पर जा कर कार्य करें. टेबल रिपोर्टिंग करने वाले पर्यवेक्षक व सेक्टर अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
