Motihari: जिले में फाइलेरिया मरीजों की पहचान के लिए नाइट ब्लड सर्वे की हुयी शुरूआत

नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत के साथ ही स्वास्थ्य दिखने वाले लोगों में भी मौजूद फाइलेरिया के परजीवी की पहचान की जा सकेगी.

By RANJEET THAKUR | December 17, 2025 6:22 PM

मोतिहारी. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत नाईट ब्लड सर्वें कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के कोल्हवरवा, कुआंरी देवी चौक से डीभीबीडीसीओ डॉ. शरत चंद्र शर्मा व डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. डीभीबीडीसीओ ने कहा कि नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत के साथ ही स्वास्थ्य दिखने वाले लोगों में भी मौजूद फाइलेरिया के परजीवी की पहचान की जा सकेगी. बताया कि चयनित स्थानों पर प्रत्येक ब्लॉक के रैंडम एवं तथा सेंटीनल साइट से लोगों को जागरूक करते हुए तीन-तीन सौ स्लाइड प्रशिक्षित एलटी द्वारा लेकर जांच किया जाता है कि कहीं स्वास्थ्य दिखने वाले व्यक्ति में भी फाइलेरिया के परजीवी तो नहीं, उनके जांच के उपरांत फाइलेरिया रोगी की पहचान हो पाती है. इसके बाद उनको विभाग द्वारा प्राप्त दवाए खिलाई जाती है ताकि शरीर के अंदर मौजूद फाइलेरिया का परजीवी निष्क्रिय हो जाए. कहा कि विभिन्न साइट पर रात्रि 8:30 से जांच की जा रही है. रात में ही लोगों के खून का सैंपल लेकर फाइलेरिया संक्रमण का पता लगाया जाता है, क्योंकि इसका जीवाणु माइक्रोफाइलेरिया रात में सक्रिय होता है. इसमें 20 साल से अधिक आयु की महिलाओं एव पुरुषों का ही सैंपल लिया जाएगा. मौके पर भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार, सत्य नारायण उरांव, रविंद्र कुमार, चंद्र भानु सिंह,धीरज कुमार, एएनएम, आशा उपस्थित थे.

गंदी जगह पर पनपते हैं फाइलेरिया के मच्छर

फाइलेरिया के मच्छर गंदी जगह पर पनपते हैं. इसलिए मच्छरों से बचाव करें. साफ़ सफाई रखकर मच्छर से बचने के लिए फुल कपड़े पहनें और रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें. लोगों को जागरूक करते हुए 10 फ़रवरी से एमडीए कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी, जिसमें एलबेण्डाजोल व डीईसी की गोली सभी स्वस्थ लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों के देखरेख में खिलायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है