Motihari: राहुल मुखिया के घर एनआइए ने की आठ घंटे तक गहन छानबीन

कुख्यात राहुल मुखिया के घर गुरुवार को अहले सुबह 4.50 बजे एनआइए की टीम ने छापेमारी की.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 21, 2025 9:53 PM

Motihari: अरेराज (पूचं) .कुख्यात राहुल मुखिया के घर गुरुवार को अहले सुबह 4.50 बजे एनआइए की टीम ने छापेमारी की. घर का गेट खुलते ही एनआइए की टीम ने राहुल मुखिया सहित परिजनों को कब्जे में लेकर एक-एक घर की सघन जांच की. टीम ने सुबह से दोपहर 1.10 बजे तक लगातार छापेमारी की. एक-एक रूम के अलावा दरवाजे पर रखे गये सामान, वाहन व दालान के भी एक-एक सामान की जांच की. राहुल मुखिया सहित मुखिया पत्नी, उनके भाई व अन्य सदस्यों से आवश्यक पूछताछ की. एनआइए राहुल मुखिया का मोबाइल जब्त कर अपने साथ ले गयी.

सूत्रों के अनुसार टीम हथियार के बारे में गहनता से जांच व पूछताछ की. छापेमारी में शामिल बैंककर्मियों ने भी कई डिटेल को खंगाला. एनआइए की छापेमारी की सूचना पर पंचायत में हड़कंप मच गया. राहुल मुखिया के घर के पास धूप में भी सैकड़ों ग्रामीण दिनभर अड़े रहे. राहुल मुखिया के भाई झुना कुमार ने बताया कि छापेमारी में कुछ भी नहीं मिला है. एनआइए टीम के साथ गोविंदगंज इंस्पेक्टर राजू कुमार, अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर पीके सामर्थ्य सहित सुरक्षा बल शामिल थे.

मुखिया ने कहा पति को फंसाने की हो रही साजिश

बहादुपुर पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी ने बताया कि मेरे पति को जानबूझकर लोकप्रियता से डरकर परेशान किया जा रहा है. गलत-गलत केस में फंसाया जा रहा है. लगातार कई एजेंसी से छापेमारी कराकर पूरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. पांच अगस्त को पटना एसटीएफ व 21 अगस्त को एनआइए ने छापेमारी की है. एनआइए की छापेमारी में कुछ भी नहीं मिला है .

थरबिटिया के पूर्व मुखिया के घर छापेमारी

पकड़ीदयाल. थरबिटिया पंचायत के पूर्व मुखिया छेदी सिंह के घर गुरुवार को सुबह एनआइए की टीम ने छापेमारी की. चार बजे सुबह से करीब 9 बजे दिन तक चली. डीएसपी कुमार चन्दन ने कुछ भी बताने से इनकार किया. जानकारों के अनुसार पकड़ीदयाल में एनआइए का पहली बार छापा पड़ा है. एक पुलिसकर्मी के अनुसार छापेमारी एनआइए ने की. स्थानीय पुलिस एनआइए को कवर कर रही थी. टीम में छह सदस्य थे. स्थानीय पुलिस बल 27 की संख्या में थे. पुलिस ने छापेमारी के दौरान किसी ग्रामीण को मुखिया के घर के आसपास नहीं फटकने दिया. टीम ने रामेश्वर सिंह उर्फ छेदी सिंह के घर में पांच घंटे तलाशी ली. एनआइए पूर्व मुखिया के घर से एक मोबाइल अपने साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है