Motihari : ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार भतीजे की मौत, चाचा गंभीर रूप से घायल

मोतिहारी-मुजफ्फरपुर सड़क के मेहसी थाना के समीप ट्रक की चपेट में आने से शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार भतीजा की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | October 3, 2025 10:16 PM

मेहसी. मोतिहारी-मुजफ्फरपुर सड़क के मेहसी थाना के समीप ट्रक की चपेट में आने से शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार भतीजा की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक चकिया थाना क्षेत्र के तरनिया गांव निवासी लालबाबू सिंह का पुत्र प्रिन्स कुमार 23 वर्ष है. मृतक के चाचा राम बाबू सिंह पिता सुकदेव सिंह 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक में फंसे बाइक व उसके सवार को निकाला, जिसमें प्रिन्स की मौत सर पर चक्का चढ़ने से हो गया था. वहीं चाचा रामबाबू सिंह को गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहसी में इलाज के लिए भेज दिया. चाचा-भतीजा अपने घर तरनिया से बाइक से कांटी लड़की देखने जा रहे थे. थानाध्यक्ष शानू गौरव ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. बताया कि ट्रक को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है