Motihari: पीएम की मां के अपमान के खिलाफ सड़क पर उतरे एनडीए कार्यकर्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद का व्यापक असर मोतिहारी में दिखा.

By SATENDRA PRASAD SAT | September 4, 2025 10:51 PM

Motihari:मोतिहारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद का व्यापक असर मोतिहारी में दिखा. दवा सहित इमरजेंसी सेवा को छोड़ शहर की तमाम दुकानें बंद थीं. विधायक प्रमोद कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध जताया. गांधी चौक पर बैठे एनडीए कार्यकर्ता मां-बहन का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, माता के सम्मान में हमसब है मैदान में के नारे लगा रहे थे. शहर के व्यवसायी सहित आम लोगों ने बंद का समर्थन किया. विधायक प्रमोद कुमार ने राहुल गांधी व तेजस्वी पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मां-बहन पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी. जिलाध्यक्ष पवन राज ने कहा कि पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी व तेजस्वी यादव मंच पर आकर माफी मांगे. एनडीए की महिला नेता व कार्यकर्ता बंदी को सफल बनाने को लेकर शहर में घूमते दिखे. मीना बाजार गांधी चौक, ज्ञानबाबु चौक, स्टेशन चौक, बलुआ चौक, कचहरी चौक आदि जगहों पर एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे हो कांग्रेस और राजद के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया. मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीता शर्मा, मीना मिश्रा, डा हेनाचंद्र, पूजा सिंह, उषा गुप्ता, प्रकाश अस्थाना, पंकज सिन्हा, विनोद कुशवाहा, ऋषभ झा, सुधांशु रंजन, धर्मेंद्र स्वर्णकार, रोचक झा, वरुण सिंह, गुलरेज शहजाद, मो कलाम, मोहिब्बुल हक, जदयू के संजय सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अन्य शामिल थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है