भारतीय सेना का फरार फौजी उर्फ राजवीर नार्को आतंकी गिरफ्तार, भाग रहा था यूरोप
भारत-नेपाल बॉर्डर के रक्सौल से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां से पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता प्राप्त किया है.
रक्सौल . भारत-नेपाल बॉर्डर के रक्सौल से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां से पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता प्राप्त किया है. पुलिस टीम रक्सौल बॉर्डर से भारतीय सेना के एक भगोड़े जवान राजवीर सिंह उर्फ फौजी को उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब आरोपी नेपाल के रास्ते यूरोप भागने की फिराक में था. जानकारी के मुताबिक राजबीर नार्को-आतंकी मॉड्यूल का अहम हिस्सा तो है ही, साथ में वह पाकिस्तान के लिए जासूसी भी कर रहा था. सिरसा के महिला थाने पर हुए ग्रेनेड हमले का मुख्य साजिशकर्ता के रूप में भी उसकी पहचान है. पुलिस के अनुसार राजवीर सिंह ने साल 2011 में सेना ज्वाइन की थी और साल 2022 में वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलरों के जाल में फंस गया, वह हेरोइन की खेप पाने के लालच में सेना की संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां दुश्मनों से साझा करने लगा फिर फरवरी 2025 में अमृतसर के घरिंडा थाने में अधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत जासूसी का मामला दर्ज होने के बाद वह सेना से फरार होकर नेपाल में छिप गया. जानकारी के अनुसार आरोपी राजवीर उर्फ फौजी 2022 से सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलरों के संपर्क में था और वह सेना की गोपनीय और खुफिया जानकारी साझा करने के बदले नशीले पदार्थों की खेप हासिल करता था. वह मुख्य रूप से हेरोइन के बदले जासूसी जानकारी देता था. मिली जानकारी के मुताबिक राजबीर ने न केवल खुद जासूसी की, बल्कि कुछ अन्य सैन्य कर्मियों को भी पाकिस्तानी नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश की थी. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि राजबीर ने किन अन्य सैन्य कर्मियों को इन पाकिस्तानी हैंडलरों से मिलवाया था और इस नेटवर्क की जड़ें कितनी गहरी हैं. उन्होंने दोहराया है कि वह नार्को-टेरर नेटवर्क को जड़ से खत्म करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आरोपी राजबीर को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
