ग्रामीण रोजगार को लेकर सरकार चला रही कई योजनाएं

स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक ग्रामीण जीवन के स्वास्थ्य के रीढ़ होते हैं.

By RANJEET THAKUR | December 21, 2025 9:53 PM

मोतिहारी. स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक ग्रामीण जीवन के स्वास्थ्य के रीढ़ होते हैं. सरकार उन्हें सम्मान देकर उनके रोजगार को नया सार प्रदान कर रही है. आयुष्मान भारत योजना के तहत, ग्रामीण चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. वे रविवार को शहर के बेलबनवा स्थित प्राइवेट अस्पताल परिसर में आयोजित आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीण चिकित्सकों को संबोधित कर रहे थे. कहा कि इस योजना के तहत, गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए, सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है, जैसे कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, लखपति दीदी, और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम. सांसद ने चिकित्सकों से अपील करते कहा कि वे इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें और उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें. इस संगोष्ठी में आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की गयी. चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझा किए और योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी. मौके पर विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, श्यामबाबू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्र सुभाष, जयंत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है