Motihari: 23 सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

विधायक श्यामबाबू यादव ने 29 करोड़ की लागत से बनने वाले मेहसी प्रखंड के 23 सड़कों का शुक्रवार को स्टेट बैंक चौक पर किया.

By HIMANSHU KUMAR | August 22, 2025 4:43 PM

Motihari: मेहसी. विधायक श्यामबाबू यादव ने 29 करोड़ की लागत से बनने वाले मेहसी प्रखंड के 23 सड़को का शुक्रवार को स्टेट बैंक चौक पर किया. विधायक ने कहा कि सभी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, तो वही स्टेट बैंक से चौक बाज़ार होते हुए कटहा जानेवाली सड़क का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. कहा कि सभी सड़को का चुनाव तक काम पूरा करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में विकास का पहिया तेजी से चल रहा है.उन्होंने कहा कि लगभग 350 सड़को निर्माण कराया गया एवं 150 निर्माण कार्य चल रहा है. लगभग एक दर्जन बड़े पूल बनवाए एवं लगभग एक दर्जन बड़े स्कूल भवनों का निर्माण , प्रखंड अंचल भवन का निर्माण , हॉस्पिटल का निर्माण, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का निर्माण, मेहसी में 20 बेड वाले हॉस्पिटल भवन का निर्माण , तेतरिया में सीएचसी हॉस्पिटल का निर्माण कराया गया है.लगभग डेढ़ लाख लोगो को आयुष्मान कार्ड बनाया गया जिसमें साढ़े चार लाख लाभार्थी कवर हो रहे है और पांच लाख तक का मुफ्त इलाज हो रहा है. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, अजय सिंह,रत्नेश सिंह, राजकुमार गुप्ता, शत्रुघ्न महतो, गोलू खेलानी , बबलू ठाकुर, विकास कुमार, देवेंद्र साह, अजय यादव, मुखिया कोशल सिंह, अजय उपाध्याय, रवींद्र सिंह, मनोज साह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है