Motihari: 15 करोड़ की 14 सड़क योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास

ग्रामीण कार्य विभाग के 14 ग्रामीण सड़कों का नगर विधायक प्रमोद कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों में शिलान्यास किया.

By HIMANSHU KUMAR | August 27, 2025 6:19 PM

Motihari: मोतिहारी. ग्रामीण कार्य विभाग के 14 ग्रामीण सड़कों का नगर विधायक प्रमोद कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों में शिलान्यास किया. उसके निर्माण पर करीब 15 करोड़ रुपया खर्च होंगे. पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार ने बताया कि एनडीए सरकार में विकास के रोज नये कीर्तिमान बन रहे है. ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा रहा है, ताकि लोगों को आवागमन में कठिन न हो. जिन सड़कों का शिलान्यास हुआ है उसमें बरियारपुर गैस गोदाम, दुर्गा चौक भटहां, बसवरिया, रूलही कॉलोनी, शनिचरा टोला, मधुबनी घाट गिरि, बर्द्धा पंचायत में हनुमानगढ़ी कॉलोनी, रायसिंघा, जमला से सिहुलिया, रामगढ़वा, बड़हरवा, चीनी मिल से कचहरी बनकट, दलित बस्ती आदि शामिल है. मौके पर भाजपा नेता मदनमोहदन सिंह, अखिलेश कुमार, संजय चौरसिया, सुनिल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मैनेजर सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है