Motihari: 240 निविदाओं की हुई लिस्टिंग, 31 को खुलेगा

वित्तीय वर्ष 2025-26 में मनरेगा सामग्री अधिप्राप्ति को ले सोमवार को उपविकास आयुक्त डॉ.प्रदीप कुमार ने निविदा समिति की बैठक की.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 28, 2025 10:19 PM

Motihari: मोतिहारी. वित्तीय वर्ष 2025-26 में मनरेगा सामग्री अधिप्राप्ति को ले सोमवार को उपविकास आयुक्त डॉ.प्रदीप कुमार ने निविदा समिति की बैठक की. बैठक में निविदा कमेटी एवं निविदातोओं के समक्ष डाले गये निविदाओं की लिस्टिंग की गयी. वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए कुल-204, निविदा प्राप्त हुए हैं. प्राप्त निविदा की लिस्टिंग करने के बाद सहमति के आधार पर 31 जुलाई को निविदा खोलने का निर्णय लिया गया. उपविकास आयुक्त ने निविदा कमेटी के सभी सदस्यों को निर्धारित समय पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया,ताकि आगे की सभी प्रक्रियाओं को समय पर अंजाम दिया जा सके और निविदा खोली जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है