Motihari : रक्तदान कर समाज में मानवता का दिया संदेश

मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की ओर से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से शुक्रवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | August 22, 2025 6:03 PM

Motihari :मोतिहारी. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की ओर से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से शुक्रवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन शैलेश रंजन कुमार, विभिन्न शाखाओं के विभागाध्यक्षगण, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सफी इमाम, काउंसलर प्रभात कुमार, तथा अन्य चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति रही. कार्यशाला अनुदेशक दिनेश कुमार भारती एवं राजीव रंजन कुमार ने भी शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया. शिविर में कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज में मानवता का संदेश दिया। सभी ने एक स्वर में संदेश दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ तबरेज एवं छात्र समन्वयक संदीप आदर्शी द्वारा किया गया. शिविर को सफल बनाने में प्रशांत, सिद्धार्थ, अंकुश, सर्वेश्वर, अंजली, स्मृति, रवि राज, ज़ैद अनवर, देवराज सिंह, आयुष, प्रतीक, कृतिका, आलोक, नेहा, तनवीर एवं अन्य स्वयंसेवक शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है