पुलिस सप्ताह पर निकाली गई प्रभातफेरी, नशा मुक्ति का दिया संदेश

थाना क्षेत्र के चिचुरोहिया गांव में बुधवार को पुलिस सप्ताह दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:27 PM

बंजरिया. थाना क्षेत्र के चिचुरोहिया गांव में बुधवार को पुलिस सप्ताह दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को शराब नहीं पीने की सलाह दी. जिसका अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने की. वहीं थानाध्यक्ष ने जागरूक करते हुए नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. प्रभात फेरी में पुलिस पदाधिकारियों के अलावे जनप्रतिनिधि व प्राथमिक विद्यालय चिचुरोहिया के छात्र-छात्राओं ने शामिल थे. प्रभातफेरी में दर्जनों पुलिस पदाधिकारी, कर्मचारी और सैकड़ों छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए जागरूकता संदेश दे रहे थे. साथ ही पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छात्र – छात्राएं के बीच पढ़ने के पाठन साम्रगी वितरण किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों और समाजसेवियों का सहयोग जरूरी है. मौके पर प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन, अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, दारोगा संजय कुमार यादव, प्रशिक्षु महिला दरोगा नीलम कुमारी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ राजू यादव, शब्बीर आलम, अलियास अली, सत्य नारायण सहनी, सहित अन्य सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण व छात्र – छात्राएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है