Motihari: सम्मेलन को सफल बनाने को ले कार्यकर्ताओं की बैठक

तीन अगस्त को केसरिया प्रखंड के सुंदरापुर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बुधवार को रामपुर खजुरिया बाजार पर वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई.

By HIMANSHU KUMAR | July 16, 2025 6:20 PM

Motihari: डुमरियाघाट. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के नेतृत्व में आगामी तीन अगस्त को केसरिया प्रखंड के सुंदरापुर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बुधवार को रामपुर खजुरिया बाजार पर वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई. वीआईपी पार्टी के केसरिया प्रत्याशी वरुण विजय के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मोतिहारी एमएलसी महेश्वर सिंह मौजूद थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तीन अगस्त को सूंदरापुर स्थित हाई स्कूल में वीआईपी पार्टी के सुप्रीमों मुकेश सहनी का आगमन होने वाला है. जिसको सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. मौके पर वरुण विजय, परवेज अलम, पप्पू पांडेय, सुशील द्विवेदी, अमरेंद्र सिंह चुन्नू सिंह, अमलेश कुमार, संजीत पूरी, सुनील गिरी, प्रेम यादव, शैलेन्द्र गिरी, दीपक सिंह, लालमोहन सहनी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है