Motihari: विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर एनडीए घटक दलों की बैठक
नौ सितंबर को केसरिया में आयोजित होने वाले विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर मंगलवार को कैफेटेरिया सभागार में एनडीए घटक दलों की बैठक हुई.
Motihari: डुमरियाघाट/केसरिया. आगामी नौ सितंबर को केसरिया में आयोजित होने वाले विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर मंगलवार को कैफेटेरिया सभागार में एनडीए घटक दलों की बैठक हुई, जिसमें जदयू, भाजपा, लोजपा(आर), हम के साथ साथ रालोसपा पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि केसरिया विधानसभा क्षेत्र में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतार उसे साकार किया गया है, जिससे आमजनों को काफी सुविधा मिल रही है. लोगों में एनडीए के प्रति विश्वास बढ़ा है. सम्मेलन ऐतिहासिक हो इसको लेकर एनडीए के सभी घटक दल तैयारी में जुट गया हैं. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, लोजपा(आर) के जिलाध्यक्ष धरणीधर मिश्र, रालोसपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, जदयू के केसरिया विधानसभा प्रभारी प्रो अरुण पटेल, भाजपा नेता मुकेश कुमार यादव सहित अन्य ने भी बैठक को संबोधित कर अपने अपने कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में पहुंच उसे सफल बनाने की अपील किया. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मो इशाक आजाद ने की. मौके पर जदयू नेता संजय किशोर तिवारी, दिलीप कुशवाहा, नजरे आलम, हरिकिशोर सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, सुगांति देवी, सचिव सरिता देवी, मो रफी, निक्की देवी, रामश्री मुखिया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
