Motihari: मैट्रिक व इंटरमीडिएट की टॉप टेन छात्राएं सम्मानित

इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने शहर के मुजी गर्ल्स हाई स्कूल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की टॉप टेन छात्राओं को सम्मानित किया.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 17, 2025 10:18 PM

Motihari: मोतिहारी. इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने शहर के मुजी गर्ल्स हाई स्कूल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की टॉप टेन छात्राओं को सम्मानित किया. साथ ही इसी ज्जबे के साथ आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए बच्चियों को प्रेरित किया.क्लब के अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने बच्चियों को सशक्त होने के लिए कई अहम टिप्स दिये. कहा कि किसी भी मुश्किल परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए.सफल महिलाओं की कई प्रेरणादायक कहानियां हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता और उपलब्धियों के लिए जानी जाती हैं. कल्पना चावला,अरुणिमा सिन्हा ,सुनीता विलियम्स, बचेंद्री पाल आदि से प्रेरणा लेने की नसीहत दी.वहीं वर्ल्ड थैलेसीमिया दिवस के बारे में अलका सिन्हा ने विस्तार से बताया. थैलेसीमिया बीमारी से बचने के लिए कई अहम सुझाव दिये. क्लब की एडिटर धीरा गुप्ता ने साफ सफाई पर ध्यान दिलाया और विस्तार से बच्चियों को समझाया. इस दौरान बच्चियों के बीच सेनेटरी नैपकिन वितरित किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन प्राचार्य राज कुमार चौधरी, अध्यापक सुनील कुमार ,अधिवक्ता ममता रानी वर्मा, अध्यक्ष पुतुल सिन्हा,सचिव नीलम वर्मा ,एडिटर धीरा गुप्ता, ने संयुक्त रूप से किया. इनर व्हील क्लब का परिचय देते हुए क्लब की सदस्य सीमा गुप्ता ने विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण को कैसे सुरक्षित और स्वच्छ रखना है,इस बाबत विस्तार से जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है