Motihari : घर में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में एक विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला है.
चिरैया. थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में एक विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला है, जिसे बरामद कर चिरैया पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बरामद शव की पहचान ग्रामवासी रंजीत गिरी की पत्नी गायत्री देवी (26) के रूप में हुई है. घटना के बाद घर वाले घर बंद कर फरार हो गए है. पुलिस दरवाजा खोल कर शव को बरामद किया है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में मृतका के मायके और ससुराल वालों के बीच समझौता हुआ था. इधर कुछ दिनों से परिवार में कलह का माहौल था. यह हत्या है या आत्म हत्या पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
