कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

मृतका मधुरापुर निवासी सुजीत राउत कि बीस वर्षीय पत्नी कंचन कुमारी है.

By DIGVIJAY SINGH | March 29, 2025 11:04 PM

फेनहारा. थाना क्षेत्र के खानपीपरा पंचायत के मधुरापुर में शुक्रवार की रात एक विवाहिता की शव को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. मृतका मधुरापुर निवासी सुजीत राउत कि बीस वर्षीय पत्नी कंचन कुमारी है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका अपनी 60 वर्षीय सास के साथ घर पर रहती थी. पति सुजीत राउत जयपुर में है, वहीं मजदूरी किया करता है. मृतका का एक चार माह का बच्चा भी है. मृतका की मां शिवहर जिला तरियानी के नारवारा निवासी सिंधु देवी ने बतायी की रात को फ़ोन द्वारा सूचना मिली की आपकी बेटी घर बन्द कर शायद आत्महत्या कर ली है. जब हमलोग पहुंचे तो घर अंदर से बन्द था. पुलिस के सामने घर खोला गया तो फंदे से लटकी मेरी पुत्री का शव देखा गया. थानाध्यक्ष शानू गौरव ने कहा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है