Motihari: लायंस क्लबऑफ मोतिहारी ने जरूरतमंदों के बीच किया साड़ी वितरण

लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी के द्वारा बुधवार को ला. विशाल कुमार के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच शहर के छतौनी चौक पर 101 गरीबों के बीच साड़ी का वितरण किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | April 17, 2025 4:42 PM

Motihari: मोतिहारी. लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी के द्वारा बुधवार को ला. विशाल कुमार के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच शहर के छतौनी चौक पर 101 गरीबों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. क्लब अध्यक्ष ला. त्रिलोक कुमार ने कहा कि हमारा क्लब इस तरह का प्रोजेक्ट पूर्व से करते रहा है तथा आगे भी जरूरतमंदों को विभिन्न तरह से मदद की जाएगी. इस अवसर पर रीजन चेयरमैन ला. अमरनाथ साहू, जोन चेयरमैन ला. सुजीत कुमार सिंह, ला.निशा गुप्ता, डॉ. के. आलम ला.विनय कृष्ण, ला.रवि जायसवाल, ला. मोहम्मद मुस्तफा, ला.अरशद आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है