Motihari: किराना दुकान के छत का एस्बेस्टर हटाकर लाखों की चोरी
बलुआ पंचायत के वार्ड नं 05 रेखा चौक स्थित शिवशंकर महतो के किराना दुकान में चोरी की घटना प्रकाश में आयी है.
Motihari: पहाड़पुर. थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के वार्ड नं 05 रेखा चौक स्थित शिवशंकर महतो के किराना दुकान में चोरी की घटना प्रकाश में आयी है. श्री महतो ने बताया की दुकान के छत का एस्बेस्टर हटाकर 45 हजार नगद राशि सहित लाखों रुपए मूल्य के समान की चोरी हुई है .उक्त घटना सोमवार की रात की बताई जाती है. बताया कि प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात करीब नौ बजे मै अपनी दुकान बंद कर घर चला गया. मंगलवार को सुबह मै जब दुकान खोलने आया तो देखा कि मेरे दुकान में समान सब बिखरा पड़ा है.उपर की तरफ देखा तो छत का एस्बेस्टर तोड़ दिया गया है. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. जिसपर पहाड़पुर पुलिस घटना स्थल पर पहूंच कर मामले की छानबीन की. चोरी गये समानों में कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट, पान मसाला व अन्य समान सहित गल्ला में रखा पैंतालीस हजार रुपया नगद शामिल है. अपर थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में अग्रसर कारवाई आरंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
