Motihari: काव्या ने तीन गोल्ड व मुस्कान ने सिल्वर मेडल जीती

35 वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशीप 50 मीटर में दो सगी बहनें काव्या कुमारी एवं मुस्कान कुमारी ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर राज्य एवं जिले का नाम रौशन किया है.

By HIMANSHU KUMAR | August 7, 2025 5:56 PM

Motihari: मोतिहारी. 35 वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशीप 50 मीटर में दो सगी बहनें काव्या कुमारी एवं मुस्कान कुमारी ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर राज्य एवं जिले का नाम रौशन किया है. काव्या जूनियर एवं सीनियर विंग से प्रौन एवं थ्रिपी से प्रथम स्थान प्राप्त कर तीन गोल्ड तथा एक सिल्वर प्राप्त की है. वहीं उसकी छोटी बहन मुस्कान कुमारी ने जूनियर विंग में प्रौन में द्वितीय स्थान ला सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. इसके पूर्व काव्या ने 34 वीं बिहार स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल एवं 08 वीं इस्ट जोन 50 मीटर जूनियर स्पर्धा आनसोल में आठवां स्थान तथा 67 वीं राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा भोपाल में 48 वां स्थान प्राप्त कर इंडिया टीम में ट्रायल के लिए चयन हुआ था. इनके पिता स्वास्थ्य विभाग में प्रधान सहायक है. दोनों बहनों ने बताया कि शूटिंग का अभ्यास विद्यानंद शूटिंग रेंजर सिवान में अभ्यास कर अपनी पहचान बनायी. कोच के रूप में संस्थान के वरीय कोच प्रबंधक चंद्रप्रकाश गिरि, लव कुमार एवं कृति गिरि का बहुत ही सहयोग मिला. वहीं अपनी सफलता का श्रेय काव्या व मुस्कान ने अपने दादा ब्रहमदेव राय, चाचा मंजीत कुमार को दिया है. दोनों बहनों को मेडल मिलने पर विधायक पवन जायसवाल, रिंकू प्रसाद, सुनिल यादव, उमेश यादव, साहित कुमार सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है