कन्हैया कुमार ने NDA पर साधा निशाना, बताया वोटर अधिकार यात्रा का क्या है असली उद्देश्य 

Bihar News: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मोतिहारी में कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने बिहार सरकार को गुंडाराज बताते हुए बदलाव की जरूरत पर जोर दिया. यह यात्रा लोगों को वोट के अधिकार और संविधान बचाने के संदेश से जोड़ रही है. 17 अगस्त से शुरू हुई यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी.

By Nishant Kumar | August 28, 2025 8:52 PM

Bihar Political News: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 12वें दिन मोतिहारी पहुंचने पर कहा कि सासाराम से मोतिहारी तक जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सासाराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा महात्मा गांधी की धरती मोतिहारी पहुंच चुकी है. यहां पर यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है.

जनता बदलाव चाहती है 

उन्होंने बिहार की जनता को राजनीतिक रूप से जागरूक बताते हुए कहा कि लोग अपने वोट के अधिकार को समझते हैं और मानते हैं कि यह सरकार गरीबी नहीं हटा सकती, बिहार से अपराध को दूर नहीं कर सकती है. पलायन को नहीं रोक सकती है. महिलाओं को वो अधिकार नहीं दिए जा सकते हैं, जिनकी वो हकदार हैं इसीलिए जनता बदलाव चाहती है. 

बिहार सरकार पर साधा निशाना 

कांग्रेस नेता ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह डबल इंजन की एनडीए सरकार नहीं है. यह गुंडाराज है. इस गुंडाराज से निजात पाने के लिए लोगों ने मन बना लिया है. वोट चोरी के मुद्दे पर जनता एकजुट है और जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान बचाने की है. गरीबों को उनका हक दिलाने की है. 

Also read: रैली नहीं, पदयात्रा से होगा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन, राहुल-तेजस्वी होंगे अगुवाई में

क्या है यात्रा का उद्देश्य ? 

वोटर अधिकार यात्रा के उद्देश्य के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा कि हम लोगों को इस यात्रा के माध्यम से उनके वोट के अधिकार से रूबरू करवा रहे हैं. इस यात्रा के जरिए हम उनकी समस्याओं के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ रहे हैं. यात्रा के 12वें दिन राहुल गांधी ने सीतामढ़ी में माता जानकी की पूजा अर्चना की। वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी. एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा.