सज-धज कर तैयार हुआ मॉडल थाना कल्याणपुर, जल्द होगा थाने को अपना भवन

थाना क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत और गर्व की बात है कि मॉडल थाना कल्याणपुर अब सज-धज कर लगभग तैयार हो चुका है.

By RANJEET THAKUR | December 28, 2025 10:25 PM

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत और गर्व की बात है कि मॉडल थाना कल्याणपुर अब सज-धज कर लगभग तैयार हो चुका है. वर्षों से संसाधनों और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे कल्याणपुर थाना को अब अत्याधुनिक और सुव्यवस्थित भवन मिल गया है, जिससे पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम जनता को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना की स्थापना वर्ष 1980 में कल्याणपुर अंचल भवन में की गई थी. इससे पहले वर्ष 1980 के पूर्व कल्याणपुर थाना केसरिया में संचालित होता था. अंचल भवन में थाना संचालन के दौरान पुलिसकर्मियों को कार्य करने और रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. न तो पर्याप्त कार्यालय कक्ष थे और न ही आवासीय सुविधा.सीमित संसाधनों के बीच पुलिस को अपनी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती थीं. अब सरकार की पहल से कल्याणपुर थाना को नया, भव्य और मॉडल थाना भवन मिला है. यह नया थाना भवन पांच मंजिल है. जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भवन में थाना कार्यालय, अभिलेखागार, हाजत, महिला डेस्क, अधिकारियों के कक्ष, पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. मॉडल थाना कल्याणपुर का तैयार होना क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इससे न केवल पुलिस व्यवस्था मजबूत होगी.बल्कि आम जनता को भी सुरक्षित और बेहतर प्रशासनिक सुविधा मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है