Motihari: जाली नोट के साथ जटवा का बदमाश धराया

जाली नोट का डिलेवरी देने से पहले ही पुलिस व एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई से एक धंधेबाज को रंगेहाथ पकड़ा गया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 19, 2025 10:37 PM

Motihari: बंजरिया. जाली नोट का डिलेवरी देने से पहले ही पुलिस व एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई से एक धंधेबाज को रंगेहाथ पकड़ा गया है. उक्त कार्रवाई बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी – सिसवा अजगरी मुख्य मार्ग में जोगिया पीपर के समीप मंगलवार संध्या की है. गिरफ्तार धंधेबाज थाना क्षेत्र के जटवा जनेरवा निवासी अदालत मियां का पुत्र मंजूर आलम है. जिसके पास से पुलिस 500 रुपये का 76 नोट बरामद किया है. जो कुल 38 हजार रुपये बताया गया है. बंजरिया थाना पर प्रेस को संबोधित करते हुए रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जाली नोट का डिलेवरी देने वाले है. जिसके बाद एक टीम का गठन कर कई जगहों पर छापेमारी की. टीम में बंजरिया थाना, छौडादानों थाना व एसएसबी के जवान शामिल थे. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को बंजरिया थाना के सिंघिया गुमटी – सिसवा अजगरी मुख्य मार्ग में से पकड़ा गया. बताया कि गिरफ्तार बदमाश नेपाल के काठमांडू में रहकर मोटरसाईकिल बनाने का कार्य करता है. उक्त जाली नोट कहा से आया है और कहा, किसे डिलेवरी देने था. और गिरोह में कौन – कौन लोग शामिल है. इसका भी पता लगाया जा रहा है. जिसका शीघ्र ही उद्भेदन कर दिया जाएगा. छापेमारी में रक्सौल एसडीपीओ के अलावे मोतिहारी सदर वन एसडीपीओ दिलीप कुमार, बंजरिया अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, छौडादानों थाना व एसएसबी के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है