Motihari: चौपाल में राजस्व महाअभियान की दी गई जानकारी
प्रखंड क्षेत्र के गुरमिया पंचायत अंतर्गत ग्राम महुआही मुर्शिदाबाद में गुरुवार को अंचलाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया.
Motihari: घोड़ासहन. प्रखंड क्षेत्र के गुरमिया पंचायत अंतर्गत ग्राम महुआही मुर्शिदाबाद में गुरुवार को अंचलाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी और सबने अपनी समस्याएं और सवाल खुले तौर पर रखे. अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसमें चार प्रमुख सेवाएं हेतु जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं. पहली सेवा ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, दूसरी सेवा छूटी हुई जमाबंदी का ऑनलाइन डिजिटाइजेशन, तीसरी सेवा उत्तराधिकार नामांतरण तथा चौथी सेवा बटवारा नामांतरण, जिसमे आपसी सहमति, रजिस्ट्री या न्यायालय के आदेश के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी कराई जा सकेगी. इस अवसर पर राजस्व विभाग के कर्मी मिथिलेश कुमार सिंह, रमेश कुमार, नितीश भूषण, शिवशंकर प्रसाद, ब्रह्मानंद कुमार, भानु प्रताप, आजाद कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
