Motihari: शिविर आयोजित कर दी गयी योजनाओं की जानकारी

विभिन्न पंचायतों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोला में शिविर आयोजित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ लाभ दिया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | April 19, 2025 5:53 PM

Motihari: रामगढ़वा. प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोला में शिविर आयोजित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ लाभ दिया गया. शनिवार को प्रखण्ड अंतर्गत मुरला पंचायत के सिसवनिया पोखरा, बेला, आमोदेई, चम्पापुर, रघुनाथपुर, रामगढ़वा व जैतापुर पंचायत के हरिजन बस्ती सुखी सेमरा में शिविर आयोजित किया गया. जिसमें बीडीओ राकेश कुमार सिंह, बीपीआरओ इन्द्रजीत कुमार दास, बीसीओ अशोक पन्ना, विकास मित्रों, पंचायत सचिव, मनरेगा, आपूर्ति सहित अन्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे. आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास, जॉब कार्ड, शिक्षा, गली-नाली सहित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है