Motihari : दुग्ध उत्पादन में भारत बना विश्व का सर्वोत्तम देश

मोदी सरकार में किसानों व पशुपालकों की आय में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

By DIGVIJAY SINGH | October 5, 2025 10:44 PM

-देश की मजबूती के लिए हर घर को होना होगा मजबूत

-पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मदर डेयरी के 130 करोड़ की योजना का किया शिलान्यास

पीपराकोठी. मोदी सरकार में किसानों व पशुपालकों की आय में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पशुपालक स्वरोजगार अपनाकर लाखों कमाई कर रहे हैं, जिसमें महिलाओं की भी भूमिका प्रशंसनीय है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह ने बथना मठबनवारी में मदर डेयरी के 130 करोड़ के नए संयंत्र के शिलान्यास के उपलक्ष्य में कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित समारोह में कही. इसके पूर्व मदर डेयरी के सीइओ डॉ मिनेश शाह, गन्ना मंत्री कृष्णनांदन पासवान, विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, सचिंद्र सिंह के साथ संयुक्त से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कहा कि नए संयंत्र खुल जाने से जिलावासियों को दुग्ध से बने गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिलेगा. कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2013 में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के लिए मात्र 307 करोड़ का आवंटन किया गया, जो इस क्षेत्र के प्रति सीमित दृष्टिकोण को दर्शाता है. इसके विपरीत, मोदी सरकार ने वर्ष 2021-26 की संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के नए 3,400 करोड़ की मंजूरी प्रदान की, जिससे 5.42 करोड़ से अधिक पशुपालक किसान लाभान्वित हुए हैं और 8.87 करोड़ पशुओं को कृनिर्माधान देशी नस्लों के संरक्षण तथा पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्य की सुविधा जैसे उपायों के माध्यम से समाविष्ट किया गया है.

पशुपालन व दुग्ध उत्पादन में भारत विश्व का सर्वोत्तम देश बन गया है. इसका श्रेय किसानों व पशुपालकों को जाता है. जिसमें चम्पारण के किसानों का भी अहम योगदान है. मदर डेयरी के 130 करोड़ के नए संयंत्र के खुल जाने से किसानों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा. उक्त बातें मदर डेयरी के सीइओ मिनेश शाह ने शिलान्यास के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से कही. कहा कि भारत 239 मिलियन मेट्रिक टन दुग्ध उत्पादन के साथ विश्व में पहले स्थान पर बना हुआ है. मौके पर मुख्य रूप से गन्ना मंत्री कृष्णंदन पासवान, विधायक प्रमोद कुमार, राणा रणधीर सिंह, श्यामबाबू यादव, सुनीलमणि तिवारी, लालबाबू प्रसाद गुप्ता, केविके प्रमुख डा अरविन्द कुमार सिंह, सीपी देवानंद, डॉ मिनेश शाह, जयतीर्थ चारी,अनुपम कुमार, राजेंद्र सहगल, बीजेपी के जयशंकर सिंह, रबिंद्र सहनी, गौरव कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है