Motihari: अंतरजातीय शादी करने को लेकर पति-पत्नी की जमकर पिटाई

बखरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में अंतरजातीय शादी करने को लेकर महिला गुंजन देवी और उसके पति को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

By HIMANSHU KUMAR | August 21, 2025 4:20 PM

Motihari: कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में अंतरजातीय शादी करने को लेकर महिला गुंजन देवी और उसके पति को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला ने थाने में दिये आवेदन में बताया है की मैंने अपनी शादी अंतरजातीय विधि विधान से की हूं. अनुसूचित जाति से आती हूं. मेरे पास तीन लड़की भी है. मुझे व मेरे पति कमलेश यादव को उक्त गांव के सोनालाल राय, गुडू कुमार, मुक्ति राय, दुलारचन राय व मनीष यादव प्रताड़ित करते आ रहे हैं. इस बात का विरोध करने पर मेरे पति को धारधार फरसा से जान से मारने की नीयत से माथा काट दिया और मुझे मारपीट कर मेरे गर्दन से सोना का मंगलसूत्र नोच लिया. मेरे पति का गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. इस संबंध थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है