Motihari: तीन बदमाश हथियार व गोली के साथ र में गिरफ्तार

सुपारी लेकर बदमाशों के द्वारा एक व्यक्ति की हत्या करने पहुंचे तीन बदमाशों राजेपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 27, 2025 10:22 PM

Motihari: मधुबन. सुपारी लेकर बदमाशों के द्वारा एक व्यक्ति की हत्या करने पहुंचे तीन बदमाशों राजेपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.इस दौरान पुलिस के द्वारा एक बाईक,एक देशी कट्टा,14 जिंदा कारतूस,एक चाकू व तीन स्मार्टफोन फोन बरामद किया है.गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पीपरा थाना क्षेत्र के चकबारा निवासी नगीना पासवान के पुत्र मुन्ना कुमार,जटा पासवान के पुत्र मेघु पासवान व राजेपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सागर निवासी ब्रजकिशोर तिवारी के पुत्र रामनिवास तिवारी के रूप में हुई है.सभी बदमाश तेतरिया के राजन कुमार के पास एकत्रित हो रहे थे.हलांकि राजन कुमार भागने में सफल रहा.सभी बदमाश महमदपुर सागर रामनिवास तिवारी के पट्टीदार की हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिये पहुंच रहे थे.पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दो लाख रुपये में तय हुआ सौदा:

पूर्व के जमीनी विवाद में अपने ही पट्टीदार को रास्ते से हटाने के लिये रामनिवास तिवारी ने बदमाशों से दो लाख रुपये मूल्य सौदा तय किया था.हत्या के पहले सभी बदमाश राजन कुमार के बताये अड्डे पर पहुंचना था,फिर वहां से प्लानिंग के बाद वारदात को दिया जाना था.पुलिस द्वारा वाहन जांच में मुन्ना व मेघु के पकड़े व हथियार की बरामदगी के बाद पुलिस के पूछताछ में पूरा मामला प्रकाश में आया है.छापेमारी में पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन, राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार गौरव,अपर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार उपाध्याय, पीएसआई चंदन कुमार समेत शशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है