Motihari: युवक को साथ बुलाकर ले गये, फिर लड़की से फोन पर बात कराने के बाद पीठ में मार दी गोली

पताही थाना अतर्गत पदुमकेर गांव के सुजीत कुमार को बदमाशों ने गोली मार दी. वह रविवार रात बबनडीहा मठ पर आयोजित जन्माष्टमी का मेला देखने गया था.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 18, 2025 10:12 PM

Motihari:मोतिहारी .पताही थाना अतर्गत पदुमकेर गांव के सुजीत कुमार को बदमाशों ने गोली मार दी. वह रविवार रात बबनडीहा मठ पर आयोजित जन्माष्टमी का मेला देखने गया था. वहां से कुछ बदमाश उसे बुलाकर पचपकड़ी के खरहनिया ले गये, वहां ले जाकर पहले उसकी पिटाई की, सुजीत बदमाशों की घेराबंदी के बीच से भागा, तबतक बदमाशों ने उसपर गोली चला दी, जो उसके पीठ में लगी और जख्मी हो गया. बदमाशों की भीड़ में शामिल दो युवकों ने सुजीत का प्राथमिक उपचार कराया, उसके बाद उसे छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, जहां नर्सिंग होम प्रबंधक की सूचना पर छतौनी पुलिस ने पहुंच कर जख्मी सुजीत का बयान दर्ज किया. सुजीत ने पुलिस को बताया है कि मेला देखने रात करीब दस बजे घर से निकला था. वहां खरहनिया के सुबोध कुमार व सुजीत कुमार पहुंचे.दोनों ने कहा कि साथ चलो, कुछ बात करनी है. दोनों खरहनिया बुलाकर ले गये. वहां पहले से छोटू व एक अन्य युवक के साथ-साथ चार पांच अज्ञात लड़के खड़े थे. सभी ने मिलकर मोबाइल छीन लिया. मोबाइल की जांच-पड़ताल करने के बाद कहा कि तुम किसी लड़की के साथ गलत काम किया है. सुजीत ने कहा कि यह गलत बात है, हमने किसी लड़की के साथ गलत नहीं किया है. बदमाशों ने उसके नम्बर से एक लड़की के पास फोन लगाया. उससे पूछा कि यही लड़का है, जो तुम्हारे साथ गलत किया है. लड़की ने उधर से कुछ कहा, जिसके बाद सभी ने मिल सुजीत की पिटाई की. सुजीत ने भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने पीछे से उसे गोली मार दी. गोली उसके पीठ में लगी है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. छतौनी के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि कार्रवाई के लिए जख्मी युवक के आवेदन को पचपकड़ी थाना भेजा जायेगा. बताते चलें कि घायल सुजीत पताही थाने के पदुमकेर गांव निवासी हरिचंद्र चौधरी का पुत्र है. उसने बयान लेने गये छतौनी थाना के दारोगा को पहले अपने पिता का गलत नाम बताया. साथ गये युवकों के कहने पर पुलिस ने फिर से पूछताछ की तो पिता के सही नाम की जानकारी दी. पुलिस की सूचना के बाद परिजन नर्सिंग होम पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है