Motihari : पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों का हैंड्स-ऑन-ईवीएम प्रशिक्षण आज से
आगामी विधानसभा चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गयी है.
-सीएस डीएवी स्कूल व पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगा प्रशिक्षण -10 अक्टूबर तक चलेगा यह प्रशिक्षण,डीएम का निर्देश जारी मोतिहारी . आगामी विधानसभा चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गयी है. मतदान प्रक्रिया समय पर निष्पक्ष तरीके से हो और किसी तरह की परेशानी न हो,इसको ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को व कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों का हैंड्स-ऑन-ईवीएम प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा. इसको ले पुरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दस अक्टूबर तक शहर के सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल व पॉलिटेक्निक कॉलेज में यह प्रशिक्षण चलेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि 23 से 27 सितंबर तक चले प्रशिक्षण में शामिल होने वाले पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारी इस प्रशिक्षण में शामिल हाेंगे. हैंड्स-ऑन व मॉकड्रील से संबंधित यह प्रशिक्षण है. बताया कि इस बाबत आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है. ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी के लिए अत्यंत जरूरी एवं उपयोगी करार देते हुए कहा कि इस में किसी भी तरह की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.हर हाल में निर्धारत समय पर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
