Motihari: शहर के शेखपुरवा रोड हो रहा भव्य विघ्नहर्ता गणपति पूजा

शहर के शेखपुरवा रोड में लगातार पांचवें वर्ष भव्य विघ्नहर्ता गणपति पूजा का आयोजन हो रहा है.

By NAVIN KUMAR | August 27, 2025 4:45 PM

Motihari: पकड़ीदयाल. शहर के शेखपुरवा रोड में लगातार पांचवें वर्ष भव्य विघ्नहर्ता गणपति पूजा का आयोजन हो रहा है.विघ्नहर्ता गणपति आठ दिवसीय पूजा की विधिवत शुरुआत 27 अगस्त वुधवार से हुआ.पूजा के आचार्य अमरेश तिवारी ने बताया कि विघ्नहर्ता गणपति पूजा की शुरुआत 27 अगस्त वुधवार से हुआ.आयोजन ,आरती व प्रसाद वितरण वुधवार से लगातार पूर्णाहुति तक होगा.देश के सुप्रसिद्ध कथावाचिका पूज्या किरण शास्त्री आगामी 2 सितंबर कथा सुनाएंगी. विघ्नहर्ता गणपति पूजा का पूर्णाहुति आगामी 3 सितम्बर को होगा.इस बीच कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.यज्ञ मंडप परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिये कई इवेंट होंगे.उक्त पूजा को ले हुए कलशशोभा यात्रा में शहर के गणमान्य सहित सैकड़ों श्रद्धालु व कन्याएं शामिल रहे..इसमें बैठकर कर श्रद्धालु स्रोता सुप्रसिद्ध कथावाचिका किरण शास्त्री के प्रवचन को सुनेंगे.यज्ञ के आचार्य अमरेश तिवारी ने बताया कि सुबह से वैदिक विधि से वेदी पूजन,मूर्ति पूजन फिर आरती व प्रसाद वितरण होगा. संध्या आरती के के बाद भी प्रसाद वितरण होगा.रात्रि में प्रतिदिन प्रवचन होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है