Motihari: किराना दुकान में आग लगने से दो लाख का सामान जलकर राख
बारवाकला पंचायत अंतर्गत कासवा टोला बारवा में मंगलवार की देर रात किराना दुकान में अचानक आग लगने से नगदी समेत करीब 2 लाख का समान जलकर राख हो गया.
Motihari: घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के बारवाकला पंचायत अंतर्गत कासवा टोला बारवा में मंगलवार की देर रात किराना दुकान में अचानक आग लगने से नगदी समेत करीब 2 लाख का समान जलकर राख हो गया. आग की लपटें देख गांव में अफरा तफरी मच गयी. लोगो ने काफी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर किसी तरह काबू पाया गया तबतक दुकान में रखा सबकुछ जलकर राख हो गया. घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार उक्त गांव निवासी नारद गिरी ने बताया कि देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया. देर रात लोगो ने दुकान में आग लगने की सूचना दिया. जब तक आये तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. आस पास के लोगो ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि आग से दुकान में रखे नगदी करीब 1000 से 1500 रुपये तथा करीब 2 लाख का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार भाजपा का बूथ अध्यक्ष बताया जा रहा है. जिसके कारण चुनावी रंजिश में दुकान में आग लगाये जाने की आशंका पीड़ित दुकानदार जताई जा रही हैं. इधर घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
