Motihari : आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब दें, हम सरकार के निर्णय के साथ: इंडिया गठबंधन

इंडिया गठबंधन पूर्वी चंपारण के ओर से गांधी संग्रहालय से मीना बाजार चौक तक जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि समर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 25, 2025 9:54 PM

Motihari : मोतिहारी. इंडिया गठबंधन पूर्वी चंपारण के ओर से गांधी संग्रहालय से मीना बाजार चौक तक जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि समर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें इंडिया गठबंधन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ आम जनता भी शरीक हुए. कैंडल मार्च का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष शशि भूषण राय, मेयर प्रीति कुमारी राजद के प्रधान महासचिव सुरेश साहनी, सीपीएम के सत्येंद्र मिश्रा, सीपीआई के जिला सचिव विश्वनाथ यादव , अजय चौधरी कर रहे थे. संयुक्त बयान में इन लोगों ने कहा यह बहुत निंदनीय घटना है. आतंकवाद देश से खत्म होना चाहिए .आतंकवादी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मृत परिजनों को सरकार की तरफ से मदद होनी चाहिए. इस दुख की घड़ी में हम भारतवासी सरकार के हर फैसला के साथ खड़े हैं. मौके पर संजय निराला , अरुण कुशवाहा लाल बाबू खान जावेद अहमद मुनीलाल यादव कुमार शिवम शाह अरुण यादव अमरेंद्र यादव मुन्ना पंडित मनोज अकेला, सोनू पांडे ,असलम अहमद, प्रेम यादव, पूनम देवी मनोज गुप्ता, पवन यादव, मिलन यादव ,मुख्तार आलम, शंभू शरण सिंह, शबनम खातून कांग्रेस से विजय शंकर पांडे ओसैदूर रहमान खान शैलेंद्र सिंह मुनमुन जैसवाल किरण कुशवाहा इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है