Motihari: विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं और क्विज में छात्रों ने लहराया परचम

झखिया स्थित बीआरसी परिसर में कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी बीइओ अनूप कुमार के देखरेख में विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | December 5, 2025 5:04 PM

Motihari: बंजरिया. झखिया स्थित बीआरसी परिसर में कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी बीइओ अनूप कुमार के देखरेख में विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया. प्रखंड के तमाम मध्य और उच्च माध्यमिक स्कूलों से आए छात्र – छात्राओं ने अपने अपने प्रॉजेक्ट के साथ भाग लिया, जिसका अवलोकन बीईओ, निर्णायक मंडली सदस्य प्रमोद कुमार सहित अन्य ने बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेट का आलेखन किया. बीईओ अनूप कुमार ने बताया कि वर्ग 6 लेकर 12 वर्ग के बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास करना है. साथ ही जिज्ञासा आधारित प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराकर विज्ञान गणित और प्रौद्योगिकी विषय के शिक्षण को आनंददाई बनना है. क्विज प्रतियोगिता वर्ग 6- 8 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरी उर्दू का छात्र कृष्ण कुमार प्रथम, वर्ग 9 – 12 उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोखलिसपुर का छात्र करण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त की, जबकि विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग 6 – 8 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघिया सागर का छात्रा रिया कुमारी ने प्रथम व उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंजरिया का छात्रा वंशिका गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल की. सफल प्रतिभागियों को बीइओ सहित ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. मौके प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, प्रमोद कुमार, प्रकाश मनी, नमन कुमार, वसीम अहमद, राजकिशोर सिंह, नोडल शिक्षक, सहित प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है