Motihari: गेट नहीं खोलने पर गेटमैन के साथ युवकों ने की मारपीट, एक धराया
मिश्रौलिया निवासी अनोद कुमार के साथ 7 - 8 युवकों के द्वारा मंगलवार की रात मारपीट की गयी है.
बंजरिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजफ्फरपुर – नरकटियागंज रेल खंड के चैलाहां हॉल्ट के समीप स्थित गुमटी नंबर 164 सी के गेटमैन सह चिरैया थाना के मिश्रौलिया निवासी अनोद कुमार के साथ 7 – 8 युवकों के द्वारा मंगलवार की रात मारपीट की गयी है. बताया जा रहा है कि युवक ने देर रात 01 बजे के आसपास बंद गेट को गेटमैन अनोद कुमार से जबरन खोलने के लिए कहा. गेटमैन ने कहा कि डाउन सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14015 आ रही है. गाड़ी पास होने पर खोल दिया जायेगा. जिस पर युवकों ने नाराज होकर गेटमैन के साथ मारपीट की और जबरदस्ती गेट खोलने का प्रयास किया. मना करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया और बंद गेट को जबरदस्ती खोलने का प्रयास की. किसी तरह गेटमैन ने अपना जान को बचा गाड़ी को पास कराया और एक युवक को पकड़ लिया और आरपीएफ को सूचना दिया. जिसके बाद आरपीएफ ने घटनास्थल पर पहुंच पकड़े गए युवक को लाकर बंजरिया थाना को सौंप दिया. घटना को लेकर पीड़ित गेटमैन ने पकड़े गए युवक सहित तीन – चार अन्य युवकों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बंजरिया थाना में आवेदन दिया है. गिरफ्तार युवक महाराष्ट्र राज्य निवासी शहनवाज है. जो बंजरिया थाना के चैलाहां निवासी रोज मोहम्मद का दामाद बताया गया है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मामले में पीड़ित गेटमैन ने आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
