Motihari: एक चोर समेत चार आरोपी गिरफ्तार
रघुनाथपुर पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर एक चोर, शराब तस्कर, शराबी समेत चार को गिरफ्तार किया है.
Motihari: तुरकौलिया. रघुनाथपुर पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर एक चोर, शराब तस्कर, शराबी समेत चार को गिरफ्तार किया है. साथ भी 139 लीटर देशी चुलाइ शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताई की विशेष छापेमारी अभियान क्षेत्र में चलाया गया. इस दौरान पूर्व में शराब के केस में फरार तस्कर मजूराहा का फुलेना मांझी पकड़ा गया. वही सपही बाजार के समीप एक साइकिल पर लदे 20 लीटर देशी चुलाइ शराब के साथ बलही के भोला सहनी को गिरफ्तार किया गया है. तीसरा आरोपी मजूराहा का जितेंद्र सहनी है. वह शराब पीकर गांव में हंगामा मचा रहा था. जबकि चौथा भी मजूराहा का चंदन सहनी है. वह चोरी मामले में करीब दो वर्ष से फरार चल रहा था. वही सपही क्षेत्र से ही 119 लीटर शराब जब्त किया गया है. तस्करों की पहचान कर ली गई है. वही पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
