Motihari: पिता की हत्या मामले में पत्नी, सास साला समेत चार को किया आरोपित
डेरवा गांव में रामनाथ सहनी की हत्या मामले में उनके बेटे गुडु सहनी ने पत्नी, सास , साला, पत्नी के प्रेमी और छह अज्ञात लोगों को आरोपित किया है.
Motihari: केसरिया. डेरवा गांव में रामनाथ सहनी की हत्या मामले में उनके बेटे गुडु सहनी ने पत्नी, सास , साला, पत्नी के प्रेमी और छह अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. इस संबंध में गुडु ने केसरिया थाना में आवेदन दिया है, जिसमें बताया है कि उसकी शादी खुशबू देवी से वर्ष 2016 में हुई थी. कुछ वर्ष बाद से ही अनबन शुरू हो गई थी. करीब दस महीने पहले वह अपने प्रेमी लोकेश कुमार के साथ रहने लगी थी. बुधवार को खुशबू देवी छह लोगों के साथ मिलकर उसके छोटे बेटे का अपहरण कर भाग रही थी तभी रामनाथ सहनी ने विरोध किया. इस पर आरोपियों ने ईंट से हमला कर उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने खुशबू देवी और लोकेश कुमार को पकड़ लिया. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. लोकेश कुमार सुंदरापुर मलाही टोला थाना बिजधरी का रहने वाला है, जबकि गीता देवी और सुभाष कुमार नवादा थाना पकड़ीदयाल के निवासी हैं. वहीं खुशबू देवी डेरवा की रहने वाली है. प्रभारी थानाध्यक्ष अनिता कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
