पूर्व सैनिक को नाश्ता में दिया जहर, इलाज के दौरान मौत

शहर से सटे रघुनाथपुर के रहने वाले रिटायर्ड सैनिक प्रभु सिंह की हत्या नाश्ता में जहर देकर करने का मामला सामने आया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | March 26, 2025 9:53 PM

संग्रामपुर/तुरकौलिया शहर से सटे रघुनाथपुर के रहने वाले रिटायर्ड सैनिक प्रभु सिंह की हत्या नाश्ता में जहर देकर करने का मामला सामने आया है. वे मूलतः संग्रामपुर थाना के मठिया गांव के रहने वाले थे. जो सेना से रिटायर्ड होने के बाद रघुनाथपुर में जमीन आवास बनाकर सपरिवार रहते थे. उनके पुत्र मुकेश सिंह ने बताया कि उनके पिता से एक मुखिया उधार रुपये लिए थे. उसी रुपये को मांगने वे उनके घर गए थे. जहां उन्हें नाश्ता में जहर दे दिया गया. अर्द्ध बेहोशी की हालत में उन्होंने रघुनाथपुर के रहने वाले आलोक झा को फोन से सूचना देकर शंकर सरैया बुलाया. जहां से आलोक उन्हें गंभीर हालत में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में लाकर भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम रिटायर्ड सैनिक की मौत हो गयी. नगर पुलिस पुत्र मुकेश व आलोक का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा है. इधर संबंधित मुखिया का फोन बंद बता रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है