Motihari: सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के आदर्शों पर चलना एसएसबी का मूल मंत्र : कमाडेंट

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न तरह की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आवश्यक चर्चा को लेकर गुरुवार को एसएसबी के अधिकारियों एवं ग्रामीणों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी.

By HIMANSHU KUMAR | August 7, 2025 6:31 PM

Motihari: पीपराकोठी. 71 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मोतिहारी द्वारा बाह्य सीमा चौकी जमुनिया के कार्यक्षेत्र के पंचायत बिशनपुर के टोनवा में स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न तरह की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आवश्यक चर्चा को लेकर गुरुवार को एसएसबी के अधिकारियों एवं ग्रामीणों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पहुंचे एसएसबी 71वीं बटालियन के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने ग्रामीणों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर अपनी अपनी विचार साझा किया. उन्होंने बताया कि सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के आदर्शों पर चलते हुए एसएसबी के जवान बॉर्डर के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं. इन आदर्श को पूरा करने के प्रति पूरे संकल्पित भाव से एसएसबी आम जनता के साथ पूरी सक्रियता से जुटी रहती है. इस मीटिंग में ग्रामीणों से उनकी परेशानी के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, खाद की तस्करी को रोकने में ग्रामीणों द्वारा सहयोग पर बातचीत किया गई, वहीं उन्होंने तस्करी पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों एवं महिलाओं की बॉर्डर इलाके में तस्करी जैसे घिनौने कार्यों में लिप्त होना सभ्य समाज के लिए अभिशाप है. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर जागरूकता लाना होगा, और यह जिम्मेवारी हम सब लोगों की है. पंचायत प्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी हो या आम नागरिक सभी को सजग होकर समाज को जागरूक करना होगा. बैठक में एसएसबी के शेरिंग चोसगियाल (सहायक कमांडेंट) झरोखर थानाध्यक्ष असलम अंसारी, के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है