Motihari : टेंपो पलटने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत, दो यात्री घायल
ढाका - मोतिहारी सड़क पर टेंपो पलटने से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.
कुंडवाचैनपुर हरदिया के यात्री हुए घायल बच्ची को बचाने में टेंपो हुई दुर्घटनाग्रस्त चिरैया. थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव स्थित ईदगाह के समीप शनिवार को ढाका – मोतिहारी सड़क पर टेंपो पलटने से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि टेंपो सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. मृत बच्ची की पहचान उक्त गांव निवासी राकेश पटेल की पुत्री अंतिमा कुमारी (5 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टेम्पो ढाका से मोतिहारी की तरफ जा रही थी. जब घटना स्थल पर पहुंची तो अचानक एक बच्ची दौड़कर सड़क पार करने लगी. उसे बचाने के प्रयास में टेंपो पलट गया. टेंपो पलटने से चारों ओर चीख पुकार मच गया. वहीं सड़क पार कर रही बच्ची व उसमें सवार चारों यात्री नीचे दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा कर यात्रियों समेत उस बच्ची को निकाला गया. इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो महिला यात्री बुरी तरह घायल हो गयी. उन्हें ढाका स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतका के परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया है. टेंपो में सवार यात्री कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बारा हरदिया गांव निवासी शिक्षक वीरेंद्र कुमार के पुत्र आलोक कुमार ने बताया कि टेंपो में उनकी मां शांति यादव (45), बहन सुधा कुमारी तथा छोटा भाई आशुतोष कुमार सहित चारों लोग टेंपो से मोतिहारी जा रहे थे कि इसी बीच मीरपुर गांव के समीप एक बच्ची दौड़कर सड़क पार कर रही थी कि जिसे बचाने के क्रम में ड्राइवर संतुलन खो दिया और गाड़ी पलट गई. इधर मृतका की मां संगीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। उसे बार बार बेहोशी का दौरा पड़ रहा है. मृतका तीन बहन और एक भाई में सबसे छोटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
