Motihari: डीपीओ ने पांच बार लिखा पत्र तो 27 प्रखंडों से पांच एमडीएम बीआरपी ने उपलब्ध कराया अधूरा प्रतिवेदन

27 में से पांच प्रखंडों के एमडीएम बीआरपी ने विद्यालयों में खाद्य सामाग्री के आपूर्तिकर्ता या भेंडर के सत्यापन से संबंधित अधूरा प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराया है.

By AMRITESH KUMAR | May 18, 2025 4:24 PM

Motihari: मोतिहारी. डीपीओ एमडीएम के द्वारा चार पत्र लिखने के बाद 27 में से पांच प्रखंडो के एमडीएम बीआरपी ने विद्यालयों में खाद्य सामाग्री के आपूर्तिकर्ता या भेंडर के सत्यापन से संबंधित अधूरा प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराया है.जिन पांच प्रखंडों के बीआरपी ने प्रतिवेदन उपलब्ध कराया है उनमें आदापुर ,बनकटवा,ढाका,कल्याणपुर एवं तेतरिया प्रखंड के एमडीएम बीआरपी शामिल है. शेष बीआरपी पर डीपीओ का आदेश बेअसर साबित हो रहा है. ऐसे में डीइओ संजीव कुमार के निर्देश के आलोक में डीपीओ प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने सभी बीआरपी काे 31 मई तक का समय दिया है. इस अवधी में बीआरपी को विद्यालयों से संबद्ध आपूर्तिकर्ता या भेण्डर के दुकान का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराना है. सत्यापन के दौरान नोट कैम ऐप से दुकान का सत्यापन करते हुए फोटोग्राफ, आपूर्तिकर्ता का आधार कार्ड, पैन कार्ड,जीएसटी,मापतौल प्रमाण पत्र,एफएसएसएआई प्रमाण पत्र,एवं विगत तीन वर्षों का आयकर रिटर्न की सत्यापित कॉपी प्राप्त कर कार्यालय काे उपलब्ध कराना है.अन्यथा की स्थिति में संबंधित आपूर्तिकर्ता से मिली भगत कर सरकारी राशि का दुरउपयोग ,विभागीय आदेश का उलंधन के आरोप में संलिप्त मानते हुए कार्रवाई करने की बात डीपीओ ने कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है