Motihari: सुगंधित पौधों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ
नीय कृषि विज्ञान केन्द्र में मंगलवार से सीएसआईआर-अरोमा मिशन तृतीय के अंतर्गत सुगंधित पौधों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ.
Motihari: पीपराकोठी. स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में मंगलवार से सीएसआईआर-अरोमा मिशन तृतीय के अंतर्गत सुगंधित पौधों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ. सीएसआईआर – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (आईआईआईएम), जम्मू द्वारा सीएसआईआर-अरोमा मिशन-तृतीय के अंतर्गत सुगंधित पौधों की खेती, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं विपणन के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने विषय पर दो दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सीएसआईआर-आईआईआइम जम्मू के निदेशक, डा. ज़बीर अहमद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन डा सभा जीत, प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-आईआईआइ एम, जम्मू एवं डा अरविंद कुमार सिंह, वरीय वैज्ञानिक एंव प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ईएसए सविता कुमारी वैज्ञानिक गृह विज्ञान, कृषि विज्ञान केन्द्र ने सुगंधित पौधों केए प्रसंस्करणए मूल्य संवर्धन पर प्रकाश डालते हुए कहा की किसान इसकी खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इसके पश्चात डा. सभा जीत ने परियोजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा वर्षा आधारित और कंडी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त औषधीय एवं सुगंधित फसलों की खेती की तकनीकी जानकारी साझा की. कार्यक्रम का सफल संचालन करने में गौरव कुमार केविके व धिरज मिश्रा, प्रगतिशील सुगंधित पौधों के किसान आदी ने मुख्य भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
