मदरसा के दो शिक्षक व पूर्व सचिव पर एफआइआर

जयसिंहपुर स्थित मदरसा इस्लामिया अबुल कलाम आजाद के प्रभारी प्रधान शिक्षक अबुल कैश ने स्कूल के दो शिक्षकों व पूर्व सचिव पर जाली हस्ताक्षर कर वेतन भुगतान कराने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 10:00 PM

तुरकौलिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत जयसिंहपुर स्थित मदरसा इस्लामिया अबुल कलाम आजाद के प्रभारी प्रधान शिक्षक अबुल कैश ने स्कूल के दो शिक्षकों व पूर्व सचिव पर जाली हस्ताक्षर कर वेतन भुगतान कराने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने न्यायालय के आदेश से करवाई की है. प्रधान शिक्षक अबुल कैश ने आवेदन में कहा है कि अप्रैल व मई 2024 माह के वेतन का भुगतान उनका जाली हस्ताक्षर कर मदरसा के शिक्षक शब्बीर अहमद, शिक्षक हिदायतुल्ला व पूर्व सचिव अजीजूर रहमान ने करा लिया. इसकी जानकारी होने पर वे 24 जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. जिससे आक्रोशित होकर तीनों ने 28 अगस्त 2024 को मदरसा में बंधक बनाकर मारपीट किया. साथही धमकी दी कि डीईओ को दिए आवेदन वापस ले लो, अन्यथा हत्या कर दिया जाएगा. साथ ही कहा कि पद पर रहना है तो प्रतिमाह 50 हजार रुपये रंगदारी दो. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले को तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है