Motihari : मंटू हत्याकांड में नौ बदमाशों पर एफआइआर
मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोढवा गांव के मंटू कुमार (23) की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोढवा गांव के मंटू कुमार (23) की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक के पिता अशोक साह के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ है. उसने पड़ोसी गणेश प्रसाद सहित उसके परिवार सहित अन्य लोगों को आरोपित किया है. पुलिस ने गणेश के पुत्र राहुल कुमार को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. अशोक ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उसके पुत्र मंटु को गणेश का परिवार दो अक्टूबर की रात अपने साथ मेला देखने बुलाकर ले गया, उसके बाद मंटू वापस घर नहीं लौटा. अगले दिन शुक्रवार दोपहर बाद करीब तीन बजे मंटू का शव स्कूल के पीछे फेंका मिला. उसने पुरानी दुश्मनी में मंटू की हत्या करने का आरोप गणेश सहित उसके परिवार वालों पर लगाया है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि अशोक ने आवेदन में हत्या की वजह का जिक्र नहीं किया है. वैसे प्रथम दृष्टया हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस जांच में अब तक जो बाते सामने आयी है, उसके अनुसार, कुछ माह पहले गणेश सहित उसके परिवार वालों ने मंटु को पकड़ पिटाई की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक आरोपी पकड़ा गया है. उससे पूछताछ चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मंटु हत्याकांड में अनुसंधान के लिए आगे की कड़ी मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
