Motihari: साइबर फ्रॉड परवेज व उसके भाई कैश सहित नेपाल व यूपी के चार बदमाशों पर प्राथमिकी

तुरकौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकैता गांव से अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

By SATENDRA PRASAD SAT | September 4, 2025 10:47 PM

Motihari: मोतिहारी.तुरकौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकैता गांव से अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी मे चार बदमाशों को नामजद किया गया है. इसमें टिकैता निवासी मास्टर माइंड परवेज आलम, उसके भाई कैश अंसारी उर्फ गोलू, उत्तर प्रदेश के बहादुरगढ़ निवासी सौरव कुमार व नेपाल रौतहट के गरूड़ा निवासी रवि कुमार यादव शामिल है. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि फिलहाल चारों बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. रवि की गिरफ्तारी को लेकर नेपाल पुलिस से भी सम्पर्क किया गया है. यूपी पुलिस को भी सौरव के बारे में जानकारी दी गयी है. चारों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि उक्त चारों बदमाशों के अलावा कुछ अज्ञात को भी आरोपित किया गया है. जिसे अनुसंधान के दौरान चिह्नित किया जायेगा. इधर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि एक सितम्बर को सूचना मिली कि टिकैता गांव में साइबर बदमाशों ने बजाप्ता ऑफिस खोल फ्रॉड कर ठगी के साथ ऑन लाइन गेमिंग का रैकेट चला रहे है. सूचना के आधार पर परवेज के घर छापेमारी की गयी. वहां से सात कम्प्यूटर सेट, यूक्रेन का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मैक्सिको का ड्राइविंग लाइसेंस, नेपाल संविधान का पुस्तक, तीस हजार कैश, दर्जनों मोबाइल, सिमकार्ड, पासबुक, चेकबुक, ब्लैंक कार्ड सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. परवेज के नाम से खरीदी गयी एक स्कार्पियो भी जब्त किया गया. छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेज के पता चला कि परवेज ने मुजफ्फरपुर समेत मोतिहारी में कई प्लॉट खरीदा है. बरामद सभी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस व कागजातों की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है