Motihari: यूरिया की किल्लत से किसान परेशान
किसानों में यूरिया खाद को लेकर भारी आक्रोश है. यूरिया किसी भी दर पर पहाड़पुर के उर्वरक दूकान में उपलब्ध नहीं है.
Motihari: पहाड़पुर. प्रखण्ड के किसानों में यूरिया खाद को लेकर भारी आक्रोश है. यूरिया किसी भी दर पर पहाड़पुर के उर्वरक दूकान में उपलब्ध नहीं है. वहीं किसान पूरे दिन उर्वरक दुकान का चक्कर लगा रहे हैं, परंतु यूरिया नसीब नहीं हो पा रहा है. किसान नागेश्वर प्रसाद, नंदकिशोर कुशवाहा, अमन कुमार ने बताया कि खरीफ फसलों के लिए यूरिया खाद अति आवश्यक है,जो उर्वरक दुकान से गायब है. एक खुदरा उर्वरक विक्रेता नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि इस महीने यूरिया की रैक जिले में भरपूर मात्रा में पहुंची है. परंतु प्रखण्ड में 100 बोरी का आवंटन हो रहा है. जो किसानों के आवश्यकता से बहुत कम है. वह भी 300 रुपये के दर से थोक विक्रेता रैक प्वाइंट से यूरिया दे रहे हैं.जब कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य यूरिया का 266 रुपये ही है. आज तक किसी भी थोक विक्रेता पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. इस संदर्भ में प्रखण्ड कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरिक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर जिले में यूरिया की दो रैक पहुंच रही है. जल्दी ही यूरिया की समस्या का समाधान हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
