Motihari: अभाविप कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला दहन कर जताया आक्रोश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया.

By AMRITESH KUMAR | April 23, 2025 5:51 PM

Motihari: मोतिहारी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया. साथ हीं विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार के बाहर कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला दहन कर आक्रोश जताया एवं सरकार से अविलंब कार्रवाई की मांग की. पुतला दहन के दौरान विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष मानस जायसवाल ने कहा कि आतंकवाद के नाम पे कब तक मासूम लोगों की बलि चढ़ती रहेगी.सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवाद के विरुद्ध मजबूत कार्य योजना बनाकर काम करने की जरूरत है. देश के अंदर देश विरोधी तत्वों को चिन्हित करके दंडित करने की आवश्यकता है. पुतला दहन के दौरान ऋषभदेव शुक्ला, डॉ अरुण दूबे, विनय कुमार, अनिकेत, अंकुश सिंह, मोहित वर्मा, मुकेश प्रशाद, आशुतोष, रवि, रविकरण, महेश, सूरजभान, धीरज, पवन, सत्यम पाण्डे, अदिति, सुरभि, मिल्की, कुसुम, सृजना, अंशिका, प्रांजलि,आयुष, अभिषेक, सुधांशु, मदन, तरुण, संतोष कन्नौजिया सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है